जानिए हमारे बारे में
हमारा मकसद आपको एक ऐसी जिंदगी जीने में सहायता करना जो परमेश्वर को भाता है।
Our Commitment
हमलोग प्रभु यीशु मसीह का चेला के रूप में कलिसिया में जागृति लाने और समाज को परमेश्वर के वचन के अनुसार प्रभावित करने के लिए समर्पित हैं।
Our Vision
समाज को प्रभावित करना और बाईबल के अनुसार परिवर्तन लाना
Our Mission
परिवर्तन मुझ में और फिर समाज में परिवर्तन मेरे द्वारा
Life HTA
Life HTA का मतलब है – “जीवन हो तो ऐसा”। हमारा सपना है कि प्रत्येक विश्वासी प्रभु यीशु मसीह का मजबूत और सुधारवादी चेला बने ताकि वे अपने कलिसिया में जागृति और समाज में बाइबल के अनुसार परिवर्तन लाने में सहायता कर सके। इस कारण हमलोग कई प्रकार का प्रशिक्षण और सहभागिता के द्वारा विश्वासी को आत्मिक उन्नति करने और प्रभु यीशु मसीह का प्रभावी गवाह बनने में सहायता करते हैं। हम चाहते हैं कि प्रत्येक विश्वासी का जीवन को पवित्रात्मा अपने सामर्थ से परिवर्तित कर के ऐसा बनाए जिससे जीवन का हर क्षेत्र प्रभावित हो।
जीवन के हर क्षेत्र का मतलब
व्यक्तिगत- प्रार्थना और बाइबल पढ़ने के द्वारा परमेश्वर के साथ अच्छा व्यक्तिगत संबंध होना जिसके फलस्वरूप हम मसीह के समान चरित्रवान बनें।
परिवार- परमेश्वर को परिवार में आदर मिले और हम परमेश्वर का प्रेम का प्रतिनिधित्व समाज में करें।
शिक्षा जगत- विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विश्वासी छात्र अपने पढ़ाई और जीवनशैली के माध्यम से शिक्षा के परिसरों को प्रभावित करें।
स्थानीय कलिसिया- अपने स्थानीय कलिसिया में क्रियाशील रूप से जुड़े रहें और कलिसिया की उन्नति के लिए अपने वरदानों (योग्यता) का इस्तेमाल करें।
कार्य क्षेत्र- परमेश्वर का सम्पूर्ण मिशन को समझते हुए अपने कार्य क्षेत्र में परमेश्वर को महिमा दें और सुधारवादी परिवर्तन का जरिया बनें।
Our Beliefs
बाइबल आधारित इन मसीही सिद्धांतों पर विश्वास करते हैं। हमारी सारी शिक्षाएं और प्रशिक्षण इन्हीं सिद्धांतों के नींव पर आधारित होते हैं। ये सब मसीही सिद्धांत ऐसे हैं जिन्हें अधिकांश मसीही कलिसिया और संस्थाएं मानती हैं।
-
पिता, पुत्र तथा पवित्रात्मा त्रिएक परमेश्वर हैं।
-
सृष्टि, प्रकटीकरण, छुटकारे तथा अंतिम न्याय के कार्य में परमेश्वर सार्वभौम है।
-
पवित्र शास्त्र (बाईबल की 66 पुस्तकों का संग्रह) अपने मूल रूप में परमेश्वर की प्रेरणा से लिखा गया है, अत: विश्वसनीय एवं अकाट्य है तथा हमारे विश्वास और आचरण का एकमात्र आधार है।
-
पाप में गिरने, अर्थात पतन के पश्चात से मानवीय प्रकृति विश्वव्यापी रूप से पापी तथा अपराधी है। परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण मानवजाति परमेश्वर के पवित्र क्रोध और न्याय के अधीन हैं।
-
पाप के अपराध एवं दंड से छुटकारा परमेश्वर के देहधारी पुत्र केवल प्रभु यीशु मसीह की बलिदानात्मक मृत्यु के द्वारा संभव है, जो हमारे स्थान पर हमारे प्रतिनिधि के रूप में मरा।
-
प्रभु यीशु मसीह मृतकों में से तीसरे दिन सदेह जीवित हो गया।
-
प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु को कार्यकारी करने, परमेश्वर के प्रति पश्चाताप उत्पन्न करने एवं प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास लाने के लिए पवित्रात्मा का कार्य की नितांत आवश्यकता होती है।
-
प्रत्येक विश्वासी में पवित्रात्मा का निवास और कार्य करता है।
-
प्रत्येक सच्चा विश्वासी उस एकमात्र पवित्र तथा विश्वव्यापी कलीसिया का अंग है जो मसीह की देह है।
-
प्रभु यीशु मसीह व्यक्तिगत रूप से इस पृथ्वी पर पुन: आने वाला है।
Disclaimer
हमलोग परमेश्वर की विश्वव्यापी कलीसिया के अंग हैं और स्थानीय कलीसिया की स्थापना नहीं करते हैं।
Life HTA एक संस्था नहीं है। सारा कार्य कुछ उत्साहित स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाता है। हमलोग अंतर-कलिसिया सेवा करते हैं। इस वेबसाईट और हमारे यूट्यूब चैनल की मालकिन श्रीमती प्रिसीला जॉन है। कृपया किसी भी शिकायत या सुधार के लिए आप उसको संपर्क करें।