
जब मैं प्रार्थना करता हूँ या बाईबल पढ़ता हूँ तब मेरा ध्यान भटकता है। मैं ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता हूँ। मैं क्या करूँ?
मित्र, ऐसे कई मसीही हैं जो प्रार्थना करते समय या बाईबल पढ़ते समय अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। भटकते हुए मन को एक जगह एकाग्र करने की जरूरत है। जब हम पूरे ध्यान से बाईबल पढ़ते हैं तब हम अधिक गहराई से समझते भी हैं। इसके लिए आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ-
- प्रार्थना करे कि पवित्रात्मा आपको ध्यान केंद्रित करने में सहायता करे। अगर पवित्र आत्मा आपको अनुग्रह प्रदान करे तो यह संभव है।
- ऐसी क्या-क्या चीजें आपका ध्यान भटका देती है? आप जिस जगह बाईबल पढ़ते हो या प्रार्थना करते हो वहाँ से ध्यान भटकाने वाले चीजों को हटा दीजिए। जैसे- आपका मोबाईल फोन इत्यादि। दोस्तों, पता है? मेरा ध्यान भी मेरा कमरा में रखा आईना के वजह से भटक जाता था। मैं सामने रखा आईना में खुद को बार-बार देखा करता था और बाईबल कम पढ़ता था। फिर मैंने कुछ बदलाव किया और फिर पहले से बेहतर एकाग्र मन से बाईबल पढ़ पाता था।
- यह बात सच है – अगर आप किसी को दिल-ओ-जान से चाहते हो तो आप का ध्यान बिल्कुल उधर ही रहेगा। इसीलिए हमें खुद के गिरेबान में झाँख कर देखना चाहिए कि हम प्रभु यीशु से कितना मोहब्बत करते हैं। अगर हम यीशु से सच में बे-इंतहाँ प्यार करेंगे तो फिर हमारा ध्यान कोई भी भटका नहीं सकता है। पता है? यीशु आपके साथ बैठा हुआ आपकी बात सुन रहा है। आप यह विश्वास करे।
- आप अपने नोटबुक में प्रार्थना निवेदन को लिखा लिया करे। फिर आँख खोल कर उसे ध्यान से देखते हुए प्रार्थना किया करे। विश्वास करे कि परमेश्वर आपकी प्रार्थना सुन रहा है। दोस्त, आँख खोल कर प्रार्थना करना पाप नहीं है।
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on email
Email