Books & Notes

Need help? Call us

095385-81282

How to Become Disciple of Jesus Christ (PPT)

यीशु का चेला कैसे बनें (PPT)

हमें यीशु का चेला क्यों बनना चाहिए?
आपको पता होना चाहिए कि प्रभु यीशु ने स्वर्ग जाने के पहले महान आज्ञा दिया – “सारे जगत के लोगों को सुसमाचार सुनाओ और उन्हें चेला बनाओ।“ हम सबको चाहिए कि हम प्रभु यीशु मसीह का चेला बने और दूसरों को भी सुसमाचार सुनाए। जो लोग प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करेंगे, उनको हमें चेला बनाना है। यह हर मसीही के लिए एक आज्ञा है। इस आज्ञा का कोई और विकल्प नहीं है। इसे हर क्रिश्चियन को करना ही है। क्या आप दूसरों को सुसमाचार सुनाते हो?

❇️ अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👇

शिष्य बनाने का फार्मूला (PPT)

अगर आप दूसरों को सुसमाचार सुना कर प्रभु यीशु मसीह का चेला बनाना चाहते हो तो आपको यह वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन आपको सहायता करेगा।
इस Ppt और वीडियो का इस्तेमाल करके आप दूसरों को मोबाइल या लैपटॉप पर सिखा सकते हो।

💠 क्या है इस PPT और वीडियो में?
  1. विश्वासी और चेला में अंतर
  2. चेला कौन बन सकता है?
  3. चेला बनने की शर्तें (कीमत)
  4. चेलों का अधिकार
  5. चेला बनाने का फार्मूला

DISCIPLESHIP KIT 2025

(PowerPoint Presentations on 8 Topics)

बाईबल पढ़ने और

नोट्स लिखने का तरीका सीखे

बाईबल पढ़ने का सरल तरीका

जिस प्रकार जीवित रहने के लिए श्वास आवश्यक है, उसी प्रकार एक मसीही के लिए बाइबल पढ़ना और परमेश्वर से प्रार्थना करना अत्यंत आवश्यक है। जब हम परमेश्वर के साथ समय बिताते हैं, तो हम बाइबल पढ़ते और प्रार्थना करते हैं। एक नया विश्वासी वचन पढ़ने के तरीके से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं और सवालों का सामना करता है। नए विश्वासी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस पुस्तक की रचना की गई है।

यह पुस्तक अन्य Quiet Time पुस्तकों से काफी अलग और रोचक है। उन पुस्तकों में उपदेश अधिक थे, लेकिन व्यावहारिक पहलुओं की कमी थी। वचन पर मनन करने की जो विधि उनमें बताई गई थी, वह स्पष्ट रूप से समझाई नहीं गई थी। साथ ही, यह भी नहीं बताया गया था कि सीखी गई बातों को अपनी नोटबुक में किस प्रकार लिखना चाहिए। सीखे गए तथ्यों पर मनन करने की प्रक्रिया भी अन्य पुस्तकों में उल्लेखित नहीं थी।

अधिकांश पुस्तकें अंग्रेज़ी में उपलब्ध होती हैं, जिसके कारण कई हिंदी भाषी लोग इस अनूठी और बुनियादी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते मुझे “कॉफी पर मुलाकात यीशु के साथ” लिखने की प्रेरणा मिली। इस पुस्तक को लिखने के लिए पवित्रात्मा ने मुझे सामर्थ्य और बुद्धि प्रदान की। साथ ही, परमेश्वर ने मुझे ऐसे सहायक लोग दिए, जिनकी भरपूर सहायता मुझे मिली। इसके लिए मैं परमेश्वर का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

इस पुस्तक की विशेषता

  • (1) ‘मनन का शांत समय’ का पूरा परिचय
  • (2) बाईबल पढ़ने का विधि उदाहरण सहित
  • (3) सीखे गए बातों को लिखने का चार नमूना (पुराना और नया नियम से)
  • (4) लिखे गए नोट्स के अनुसार प्रार्थना करने का तरीका
  • (5) सीखे गए वचन के प्रकाश में अपने जीवन के हर क्षेत्र को जाँचने का तरीका
  • (6) पाँच सवालों का जबाब जिसे अक्सर पूछा जाता है
  • (7) हर अध्याय में एक विश्वासी का अनुभव
  • (8) सात दिनों का अभ्यास के लिए नमूना
  • (9) हर अध्याय चित्रों से सुसज्जित

हमारा विश्वास है कि यह पुस्तक आपको परमेश्वर के साथ समय व्यतीत करने के लिए प्रेरित करेगी और सीखे गए वचनों को लिखने की विधि सिखाएगी। यह आपको वचन के प्रकाश में स्वयं को रखकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र का मूल्यांकन करने का तरीका भी सिखाएगी। इन सभी का परिणामस्वरूप आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

DOWNLOAD
HomeHomeMay 30, 2021johntirkey
Online Bible CourseOnline Bible CourseJune 30, 2023johntirkey
Books & NotesBooks & NotesAugust 6, 2023johntirkey