About Life HTA

Need help? Call us

095385-81282

Life HTA

हमारा मकसद आपको एक ऐसी जिंदगी जीने में सहायता करना जो परमेश्वर को भाता है।

हमलोग प्रभु यीशु मसीह का चेला के रूप में कलिसिया में जागृति लाने
और समाज को परमेश्वर के वचन के अनुसार प्रभावित करने के लिए समर्पित हैं।
दोस्तों! Life HTA का मतलब है – “जीवन हो तो ऐसा”। हमारा सपना है कि प्रत्येक विश्वासी प्रभु यीशु मसीह का मजबूत और सुधारवादी चेला बने ताकि वे अपने कलिसिया में जागृति और समाज में बाइबल के अनुसार परिवर्तन लाने में सहायता कर सके। इस कारण हमलोग कई प्रकार का प्रशिक्षण और सहभागिता के द्वारा विश्वासी को आत्मिक उन्नति करने और प्रभु यीशु मसीह का प्रभावी गवाह बनने में सहायता करते हैं। हम चाहते हैं कि प्रत्येक विश्वासी का जीवन को पवित्रात्मा अपने सामर्थ से परिवर्तित कर के ऐसा बनाए जिससे जीवन का हर क्षेत्र प्रभावित हो।
जीवन का हर क्षेत्र का मतलब –


What We believe

दोस्तों! हम बाइबल आधारित इन मसीही सिद्धांतों पर विश्वास करते हैं। हमारी सारी शिक्षाएं और प्रशिक्षण इन्हीं सिद्धांतों के नींव पर आधारित होते हैं। ये सब मसीही सिद्धांत ऐसे हैं जिन्हें अधिकांश मसीही कलिसिया और संस्थाएं मानती हैं।

TRINITY

पिता, पुत्र तथा पवित्रात्मा त्रिएक परमेश्वर हैं।

sovereignITY OF god

सृष्टि, प्रकटीकरण, छुटकारे तथा अंतिम न्याय के कार्य में परमेश्वर सार्वभौम है।

HOLY SCRIPTURE

पवित्र शास्त्र (बाईबल की 66 पुस्तकों का संग्रह) अपने मूल रूप में परमेश्वर की प्रेरणा से लिखा गया है, अत: विश्वसनीय एवं अकाट्य है तथा हमारे विश्वास और आचरण का एकमात्र आधार है।

UNIVERSAL SIN

पाप में गिरने, अर्थात पतन के पश्चात से मानवीय प्रकृति विश्वव्यापी रूप से पापी तथा अपराधी है। परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण मानवजाति परमेश्वर के पवित्र क्रोध और न्याय के अधीन हैं।

SALVATION

पाप के अपराध एवं दंड से छुटकारा परमेश्वर के देहधारी पुत्र केवल प्रभु यीशु मसीह की बलिदानात्मक मृत्यु के द्वारा संभव है, जो हमारे स्थान पर हमारे प्रतिनिधि के रूप में मरा।

RESURRECTION

प्रभु यीशु मसीह मृतकों में से तीसरे दिन सदेह जीवित हो गया।

HOLY SPIRIT

प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु को कार्यकारी करने, परमेश्वर के प्रति पश्चाताप उत्पन्न करने एवं प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास लाने के लिए पवित्रात्मा का कार्य की नितांत आवश्यकता होती है।

INDWELLING OF HOLY SPIRIT

प्रत्येक विश्वासी में पवित्रात्मा का निवास और कार्य करता है।

UNIVERSAL CHURCH

प्रत्येक सच्चा विश्वासी उस एकमात्र पवित्र तथा विश्वव्यापी कलीसिया का अंग है जो मसीह की देह है।

2ND COMING OF LORD JESUS

प्रभु यीशु मसीह व्यक्तिगत रूप से इस पृथ्वी पर पुन: आने वाला है।

our services

Follow us on
Youtube Facebook Instagram
  • Red Gradient Profile Photo Instagram Post

    Weekly Bible Study

    हम बिल्कुल नए विश्वासियों के लिए हर वृहस्पतिवार (Thursday) को साप्ताहिक बाईबल अध्ययन रखते हैं। अगर आप नए विश्वासी हो और परमेश्वर को और अधिक जानते हुए आत्मिक उन्नति करना चाहते हो तो इस बाईबल अध्ययन में शामिल हो सकते हो। हम 5 वर्ष से अधिक पुराने विश्वासियों के लिए हर सोमवार (Monday) को साप्ताहिक बाईबल अध्ययन रखते हैं। जिसमें बाईबल की खरी शिक्षा एवं बाईबल की पुस्तकों का अध्ययन इत्यादि किया जाता है। अगर आप पुराने विश्वासी हो और पूरी बाईबल को कम से कम 2 बार पढ़ चुके हो तो इस बाईबल अध्ययन में हिस्सा ले सकते हो।

  • 37

    Discipleship Training Course

    हम साल में 2 बार ऑनलाइन शिष्यता प्रशिक्षण कोर्स रखते हैं। अगर आप ने प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया है और अब प्रभु यीशु मसीह का जबरदस्त शिष्य बनना चाहते हो तो आप इस कोर्स को कर सकते हो।

  • 32

    Prayer Support

    हम जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना करते हैं। अगर आप बीमार हो या किसी समस्या के समाधान लिए प्रार्थना करवाना चाहते हो तो कृपया हमें संपर्क करे। समय – 10:00am to 9:00pm, Call / WhatsApp – 9538581282

  • 36

    Systematic Bible Reading & Study

    हम चाहते हैं कि हर मसीही बाईबल पढ़े और जीवन में आगे बढ़े। इसीलिए हम उनको बाईबल पढ़ना और उसको गहराई से अध्ययन करना सिखाते हैं। बाईबल पढ़ने की विधि को “Quiet Time” कहते हैं। बाईबल को गहराई से अध्ययन करने की विधि को “व्यक्तिगत बाईबल अध्ययन” कहते हैं। साल में एक बार इस कोर्स की ऑनलाइन ट्रैनिंग दी जाती है।

  • 34

    Christian Books (FREE & PAID)

    हम चाहते हैं कि हर मसीही बाईबल के अलावा अन्य मसीही पुस्तकों को भी पढ़े और उनका सम्पूर्ण विकास हो । इसीलिए हम आपको कुछ मसीही पुस्तकों को पढ़ने की सलाह दिया करते हैं। साथ-साथ हम भी जरूरत के अनुसार आपके लिए सरल भाषा में पुस्तकें प्रकाशित करते हैं ताकि आप उन पुस्तकों को पढ़ कर प्रभु में उन्नति करते जाए। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

  • Basic Christian Doctrines (FREE & PAID)

    हम चाहते हैं आप मसीही विश्वास में मजबूती से नींव पकड़ते हुए बढ़ते जाओ और कोई भी झूठी शिक्षा देकर आपको भरमा नहीं सके। इसी कारण हम ने आपके लिए बुनयादी मसीही सिद्धांत (Basic Theology) का कोर्स को तैयार किया है। इसमें 12 अलग अलग विषयों में गहराई से शिक्षा दी गई है।

VISION

समाज को प्रभावित करना और बाईबल के अनुसार परिवर्तन लाना।

MISSION

परिवर्तन मुझ में और फिर समाज में परिवर्तन मेरे द्वारा।

Faq

Frequently Asked Questions

क्या Life HTA एक चर्च है ?

Life HTA एक चर्च नहीं है। यह चर्च के बदले भी नहीं है। यह एक अंतर-कलिसियाई समूह है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल से अधिकांश ऑनलाइन सेवा करती है। हम सबको उत्साहित करते हैं कि आप जिस चर्च के सदस्य हैं वही चर्च जाया करें।

क्या मैं Life HTA की सेवा में जुड़ सकता हूँ ?

हाँ, आप Life HTA की सेवा से जुड़ सकते हो। आपके पास दो विकल्प हैं – 

(a) साप्ताहिक बाईबल अध्ययन और अल्पकालीन बाईबल कोर्स के लिए जुड़ सकते हो। 

(b) आप एक वॉलीनटियर (स्वयंसेवक) के रूप में जुड़ कर इस सेवकाई को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हो। 

हमें संपर्क करें – 095385-81282

क्या Life HTA किसी की आर्थिक सहायता करता है?

Life HTA कोई रजिस्टर्ड संस्था नहीं है। सार्वजनिक रूप से आर्थिक सहायता की अपील नहीं करती है। अंत: यह किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को नहीं करती है। कृपया हमसे आर्थिक सहयोग की आशा नहीं करें।

उद्धार क्या है ? What is salvation?

सब मनुष्य जन्म से पापी और नरक योग्य है। पाप का दंड, पाप की ताकत और पाप की गुलामी से बच जाना को ही उद्धार कहते हैं। पाप क्षमा और अनंत जीवन की प्राप्ति को उद्धार कहते हैं। जब एक व्यक्ति अपने पापों से पश्चाताप करते हुए प्रभु यीशु मसीह को अपना प्रभु, उद्धारकर्ता और परमेश्वर के रूप में विश्वास करके ग्रहण करता है तो वह उद्धार प्राप्त करता है। उसका नाम जीवन की पुस्तक में लिखा जाता है।

Life HTA बुक और बाईबल संबंधित नोट्स Ppt इत्यादि क्यों बेचती है?

Life HTA एक संस्था नहीं है और किसी से आर्थिक सहायता की मांग नहीं करती है। लेकिन फिर भी इसे चलाने के लिए कई तरह का खर्च होता है। जैसे – WiFi – 6600/Year, Official Mobile Recharge – 3000/Year, Video Editing Software – 1500/Year, Website Maintenance – 5000/Year, Honorarium for resource persons (Believers Bible Study) 5000/Year, Advertisement for online courses – 3000/Year. लगभग 24000 से 25000 रुपया सालाना खर्च होता है। मासिक खर्च – 2000 रुपया है। यह आर्थिक जरूरत कहाँ से और कैसे पूरा होगा?

Life HTA क्या है ?

Life HTA का अर्थ है – लाइफ हो तो ऐसी । यह एक संस्था नहीं है। यह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों को सुसमाचार सुनाने और चेला बनाने के लिए समर्पित है। यह कुछ उत्साहित वॉलीनटियर के द्वारा चलाया जाता है। 

Disclaimer

हमलोग परमेश्वर की विश्वव्यापी कलीसिया के अंग हैं और स्थानीय कलीसिया की स्थापना नहीं करते हैं।
Life HTA एक संस्था नहीं है। सारा कार्य कुछ उत्साहित स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाता है। हमलोग अंतर-कलिसिया सेवा करते हैं।
इस वेबसाईट और हमारे यूट्यूब चैनल की मालकिन श्रीमती प्रिसीला जॉन है। कृपया किसी भी शिकायत या सुधार के लिए आप उसको संपर्क करें।

Ways to support us


अगर आप हमारी सहायता करने में इच्छुक हैं तो आप निम्न प्रकार से सहायता कर सकते हैं

life HTA

1.      आप हमारे सेवकाई के लिए प्रार्थना कर सकते हो।
2.      आप हमारा विडिओ दूसरों को भेज (शेयर) कर सकते हो।
3.      आप Life HTA के बारे में दूसरों को बात सकते हो।
4.      अगर परमेश्वर आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए मन में ईच्छा दे रहा है तो आप हमरे साथ एक स्वयं-सेवक (Volunteer) की तरह जुड़ सकते हो। आपको सप्ताह में केवल 3 देना होगा। हमें जरूरत हैं इन लोगों के सहयोग का…
(a)  Website Maintenance – वेबसाईट में आर्टिकल लेख इत्यादि को पोस्ट करने, शेयर करने और एडिट करने का काम के लिए किसी का जरूरत है।
(b)  Prayer Warriors – हमें ऐसे लोग चाहिए जो प्रार्थना योद्धा हो। जो दूसरों के लिए प्रार्थना करने का बोझ रखते हो। हम आपको प्रार्थना निवेदन दिया करेंगे और आप प्रार्थना किया करना ताकि लोग आशीष पाए।
(c)  Facebook & WhatsApp Group manager – हमें ऐसे लोग का जरूरत है जो Facebook और WhatsApp ग्रुप को चला सके।
(d)  Designing Team – हमें ऐसे लोग का जरूरत है जो फोटो एडिट करना जानते हो। ऐसे लोग वचन को एडिट कर के देंगे और हम सब उसको सारे ग्रुप में पोस्ट किया करेंगे।
(e)  Systematic Bible Book study – हम प्रेरितों के काम, याकूब की पत्री, 1 पतरस इत्यादि पुस्तकों का एक क्रमबद्ध तरीका से अध्ययन कोर्स चलाना चाहते हैं लेकिन हमारे पास इस कोर्स को चलाने के लिए कोई भी उपलब्ध नहीं है। हमें इसके लिए 3 लोग चाहिए जो इस कोर्स को चलाने के लिए अपना 30 से 45 मिनट हर दिन दे सके।