Life HTA Journey

Need help? Call us

095385-81282

हमारा मकसद

आपको एक ऐसी जिंदगी जीने में सहायता करना जो परमेश्वर को भाता है।

परमेश्वर ने हमें यहाँ तक इसलिए लाया कि हम आपको परमेश्वर तक ले चलें।

परमेश्वर हमारे सफर का साथी

Our commitment:

हमलोग प्रभु यीशु मसीह का चेला के रूप में कलिसिया में जागृति लाने और समाज को परमेश्वर के वचन के अनुसार प्रभावित करने के लिए समर्पित हैं।

दोस्तों! Life HTA का मतलब है – “जीवन हो तो ऐसा”। हमारा सपना है कि प्रत्येक विश्वासी प्रभु यीशु मसीह का मजबूत और सुधारवादी चेला बने ताकि वे अपने कलिसिया में जागृति और समाज में बाइबल के अनुसार परिवर्तन लाने में सहायता कर सके। इस कारण हमलोग कई प्रकार का प्रशिक्षण और सहभागिता के द्वारा विश्वासी को आत्मिक उन्नति करने और प्रभु यीशु मसीह का प्रभावी गवाह बनने में सहायता करते हैं। हम चाहते हैं कि प्रत्येक विश्वासी का जीवन को पवित्रात्मा अपने सामर्थ से परिवर्तित कर के ऐसा बनाए जिससे जीवन का हर क्षेत्र प्रभावित हो।

जीवन का हर क्षेत्र का मतलब –

  1. व्यक्तिगत- प्रार्थना और बाइबल पढ़ने के द्वारा परमेश्वर के साथ अच्छा व्यक्तिगत संबंध होना जिसके फलस्वरूप हम मसीह के समान चरित्रवान बनें।
  2. परिवार- परमेश्वर को परिवार में आदर मिले और हम परमेश्वर का प्रेम का प्रतिनिधित्व समाज में करें।
  3. शिक्षा जगत- विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विश्वासी छात्र अपने पढ़ाई और जीवनशैली के माध्यम से शिक्षा के परिसरों को प्रभावित करें।
  4. स्थानीय कलिसिया- अपने स्थानीय कलिसिया में क्रियाशील रूप से जुड़े रहें और कलिसिया की उन्नति के लिए अपने वरदानों (योग्यता) का इस्तेमाल करें।
  5. कार्य क्षेत्र- परमेश्वर का सम्पूर्ण मिशन को समझते हुए अपने कार्य क्षेत्र में परमेश्वर को महिमा दें और सुधारवादी परिवर्तन का जरिया बनें।

Our Free Service

Our story

Great company, great history

Start

यूट्यूब चैनल शुरू करने का सपना देखा लेकिन…!

2014

हमने दूसरों को यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए उत्साहित किया लेकिन असफल रहा।

2015

2016

प्रिसीला और जॉन का विवाह हुआ।

2017

29 October:- चर्च में संदेश सुनाया – “Reformation Day”

31st October – चर्च का रिकॉर्डिड विडिओ यूट्यूब में अपलोड किया। प्रोत्साहन मिला।

2nd November –दूसरा विडिओ UESI संस्था के बारे में विडिओ यूट्यूब में डाला।

कई विडिओ बना कर यूट्यूब और फेसबूक में डालते गये। प्रोत्साहन मिलता गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रभु यीशु का शिष्य बनाने का सपना देखने लगे।

2018

2019

पहला ऑनलाइन ट्रैनिंग “Discipleship Training Course” शुरू हुआ।
August-  प्रिसीला ने Life HTA की कमान अपने हाथ में लिया।

पहला ऑनलाइन ट्रैनिंग / प्रिसीला ने जिम्मेदारी ली

2019

मसीही सिद्धांत, व्यक्तिगत बाईबल अध्ययन ट्रैनिंग, Quiet Time इत्यादि आरंभ हुआ।

2020

2021

वॉलीनटियर मंजीत, वंदना, बिट्टू सिंह, मनीषा कुजूर और आशीष लोमगा सहित कई लोग जुड़े।

September- पुस्तक “कॉफी पर मुलाकात यीशु के साथ” और वेबसाईट का शुभारंभ हुआ।

पुस्तक “कॉफी पर मुलाकात यीशु के साथ” और वेबसाईट – www.lifehta.com का आरम्भ

2021

2022

Grow in website

lifehta.com 2.0 एवं दूसरी इ-बुक के लेखन की शुरुआत

2023