
मुझे ‘मनन का शांत समय’ कितनी देर करनी चाहिए? प्रार्थना और बाईबल के लिए कितना समय देना उचित होगा?
हम में से अधिकांश लोग छात्र या नौकरी-पेशा करने वाले होंगे। काफी व्यस्त रहते होंगे। मेरा अनुभव के अनुसार अगर हम ‘मनन का शांत समय’ के लिए हर दिन 30 से 40 मिनट देते हैं तो इतना काफी है। आप अपना समय को इस प्रकार से विभाजित कर सकते हो।
- मन को शांत करना और आरंभिक प्रार्थना- 2 मिनट
- आराधना के गीत – 5 मिनट (वैकल्पिक)
- बाईबल पढ़ना- 6 से 7 मिनट
- APECST विधि के अनुसार सवाल का जबाब लिखना- 5 से 7 मिनट
- लिखे गए नोट्स के अनुसार अपना जीवन के बारे में सोचना- 2 से 5 मिनट
- प्रार्थना- 8 से 10 मिनट
मित्र, आप चाहे तो और अधिक समय परमेश्वर के साथ व्यतीत कर सकते हो। यह आप पर निर्भर करता है।
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on email
Email