Poems and Quotes

Need help? Call us

095385-81282

poem


दिलों का टूटना भी जरुरी है

दिलों का टूटना भी जरुरी है

मुश्किलें, परेशानियां, तकलीफों का आना
ये भी है जरुरी जीवन में हमारे आना,
उदासी, निराशा, दिलों का टूट जाना
कभी-कभी जरुरी है ये भी हो जाना.

जितना कुछ खुश होकर हम नहीं सीख पाते
उतना कुछ दुःख में होकर हम हैं सीख जाते,
एक-एक पल मुश्किल से गुजरता ही है
जल्दी-जल्दी वक़्त ही नहीं है कटता।

कोई दुःख में टूट कर बिखर जाता है
कोई मजबूत बनकर उठ खड़ा होता है,
जब कोई रास्ता उसे नहीं सूझता है
तब ईश्वर उसे राह दिखाता है।

कठिनाइयों में ही इंसान को समझ आता है
वो ईश्वर को पुकारने लगता है
ईश्वर भी उनकी राह देखता है
इंसान उनके और करीब चला जाता है॥
johntirkey Avatar

Dipti Nag, Gossner College Ranchi.